सरकार ने दी राहत, पानी के बढ़े रेट वापस

8/10/2019 11:31:32 AM

फरीदाबाद (दीपक पांडेय): विधानसभा चुनाव की दस्तक होते ही प्रदेश सरकार ने लोगों को राहत देनी शुरू कर दी है। ताकि लोगों को फील गुड का अहसास कराया जा सके। ऐसे में अब नगर निगम ने पिछले साल पानी के बढ़े हुए रेट वापस ले लिए है। जिससे सीधा पांच लाख यूनिटों को फायदा पहुंचेगा। अब पुराने रेट से लोगों को पानी और बिजली का बिल मिलेगा। सरकार ने कहा है कि जिन्होंने नए रेट के हिसाब से पैसे जमा करा दिये हैं उनका पैसा अगले बिल में अडजेस्ट कर दिया जाएगा। सरकार को उम्मीद है कि इस फैसले का लाभ उनका आने वाले विधानसभा चुनाव में जरूर मिलेगा। 

हरियाणा सरकार ने पिछले साल 1 सितंबर 2018 को पानी और सीवर के नए रेट लागू किये थे। इन रेट में घरेलू कनेक्शन, वाणिज्यिक व इंडस्ट्रियल कनेक्शन शामिल थे। नए रेट 10 गुना ज्यादा थे। जिससे लोगों को परेशानी होने लगी। जब नगर निगम ने नए रेट के हिसाब से लोगों के घरों पर पानी और सीवर का बिल भेजना शुरू किया तो लोगों ने इसका विरोध किया। क्योंकि एक महीने में जहां लोगों के घरों में 30 से 31 रुपए का बिल आता था। वहीं अब 300 रुपए से ज्यादा बिल आने लगा। इसको लेकर लोगों ने नगर निगम मेयर और कमिश्नर से शिकायत की। जिस पर मेयर ने एक लेटर हरियाणा सरकार को भेजा। सरकार ने नए रेट वापस ले लिए हैं। ये आदेश पूरे हरियाणा में लागू हो चुका है। इस आदेश की कॉपी सभी नगर निगमों को भेज दी गई है।

Isha