टीबी के मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने दी ये राहत, शुरू की योजना

5/2/2018 12:05:01 AM

गुरूग्राम(सतीश): हेल्थ विभाग की तरफ से अब टीबी के मरीजों को 500 रूपये पोषक आहार के लिए दिए जाएंगे। ये राशि मरीजों के खाते में ट्रांसफर होगी। इस योजना को कामयाब बनाने के लिए हेल्थ विभाग ने काम भी शुरू कर दिया हैं।

दरअसल, टीबी मरीजों की बढ़ती तादाद को कंट्रोल करने और टीबी को मरीजों को अच्छी डाईट देने के उद्देश्य से हेल्थ विभाग अब टीबी के मरीजों को 500 रूपये हर महीने देगी। ताकि टीबी की बीमारी से लडऩे के लिए अच्छा और पौष्टिक आहार मरीज खा सके। ये राशि हेल्थ विभाग निक्शय पोषक योजना के तहत देगा।

गुरूग्राम में हर साल करीब 3 हजार टीबी के नये मरीज आते हैं। निक्शय योजना को कामयाब बनाने और निष्पक्ष राशि देने के लिए विभाग इस सीधे ये राशि मरीजों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करेगा। इस योजना में प्राईवेट अस्पतालों में ईलाज करवा रहे टीबी के मरीजों को भी शामिल किया गया हैं। जिसके लिए विभाग ने टीबी के मरीजों के आधार और बैंक डिटेल लेने का काम शुरू कर दिया हैं।

Shivam