बारिश की तबाही से प्रदेश सरकार ने कोई सबक नहीं लिया: अभय चौटाला

10/1/2018 11:22:54 AM

जुलाना/फतेहाबाद(पांचाल /ब्यूरो): 2017 में बारिश के कारण हुई तबाही से प्रदेश सरकार ने कोई सबक नहीं लिया। जिस कारण आज चारों तरफ बारिश से किसानों की खराब हुई फसल का मंजर देखना पड़ रहा है। जब केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार महिलाओं और बेटियों की इज्जत की सुरक्षा नहीं कर सकती इसलिए प्रतिदिन दुष्कर्म, बलात्कार, गैंगरेप की घटना सुनने को मिल रही है तो ऐसे में देश की सुरक्षा क्या खाक करेगी सरकार। 

यह बात नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने जुलाना हलके के जलमग्न हुए गांव निडाना, ढिग़ाना, फतेग, शामलो कलां, गतौली, गढ़वाली गांव का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। वहीं, फतेहाबाद की जाट धर्मशाला में 7 अक्तूबर के सम्मान दिवस समारोह का न्यौता देने आए अभय ने कहा कि यह सम्मान दिवस समारोह इनैलो की पिछली सभी रैलियों का रिकार्ड तोड़ेगा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आप ज्यादा से ज्यादा लोगों से गांव-गांव व शहरों में संपर्क  स्थापित करे क्यों कि प्रदेश की जनता मौजूदा सरकार की बेकायदगियों से पूरी तरह त्रस्त हैं। वह इनैलो-बसपा गठबंधन से जुडऩा चाहते हैं। इसलिए हर कार्यकत्र्ता अपने साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को रैली स्थल पर लेकर पहुंचे। 
 

Deepak Paul