CWG में सिर्फ हरियाणा की अोर से खेले खिलाड़ियों को ही किया जाएगा सम्मानित: विज

5/20/2018 11:55:27 AM

चंडीगढ़: कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक विजेता हरियाणा के खिलाड़ियों को सम्मानित करने को लेकर चल रही अटकलों को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने साफ कर दिया है। बीते दिन विज ने घोषणा की कि कॉमनवेल्थ गेम्स में सिर्फ हरियाणा की अोर से खेलने वाले खिलाड़ियों को ही सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न मंत्रालयों या सार्वजनिक उपक्रमों की ओर से खेलने वाले 11 खिलाड़ियों को सम्मानित नहीं किया जाएगा। सरकार अब हरियाणा की ओर से खेलकर पदक जीतने वाले 11 खिलाड़ियों, 16 प्रतिभागियों समेत 87 खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेगी। 

उल्लेखनीय है कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में हरियाणा के कुल 38 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिनमें से 22 ने मेडल जीतकर देश अौर प्रदेश का नाम रोशन किया। इनमें 11 खिलाड़ी रेलवे या अन्य मंत्रालयों की ओर से खेले। पहले सरकार ने सभी मेडल विजेताओं के साथ प्रतिभागियों को सम्मानित करने का फैसला लिया था। सिर्फ यह शर्त थी कि सरकार खिलाड़ियों को मंत्रालयों से मिली राशि काटकर पुरस्कार देगी। इसका कई खिलाड़ियों ने विरोध किया। इसके बाद सम्मान समारोह रद्द करना पड़ा। अब सिर्फ हरियाणा की ओर से खेले खिलाड़ियों को ही सम्मानित करने का फैसला लिया गया है। वहीं, प्रदेश के 60 अन्य खिलाड़ी भी सम्मानित किए जाएंगे, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुके हैं। यानी 98 के बजाय अब 87 खिलाड़ी पुरस्कृत किए जाएंगे। 

हालांकि अभी तक सम्मान समारोह की तारीख तय नहीं हुई है। खेल मंत्री इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर तारीख तय करेंगे। कैबिनट की बैठक में इसे मंजूरी दी जाएगी। मंत्री ने फिलहाल इतना कहा है कि कार्यक्रम जल्द ही होगा। कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल विजेता को 1.5 करोड़, सिल्वर मेडलिस्ट को 75 लाख व ब्राॅन्ज मेडल जीतने वाले को 50 लाख रुपए दिए जाएंगे। प्रतिभागी खिलाड़ियों को 7.5 लाख रुपए देने का फैसला किया गया है। 
 

Nisha Bhardwaj