हड़ताल के दौरान सरकारी अस्पताल में अब मरीजों को नहीं होगी परेशानी, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 12:19 PM (IST)
चंडीगढ़: हरियाणा चिकित्सा सेवा संघ (एचसीएमएसए) के बैनर तले डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने के बाद मरीजों को सरकारी अस्पतालों में परेशानी न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी तेज कर दी है।
स्वास्थ्य महानिदेशक ने सभी जिला अस्पतालों को निर्देश दिया कि 48 घंटे में इससे निपटने के पुख्ता इंतजाम करें। साथ ही छूट दी कि अस्पताल ऑपरेशन के लिए आवश्यकतानुसार बाहर से स्पेशलिस्ट डॉक्टर हायर कर सकेंगे। इसका पूरा खर्च स्वास्थ्य विभाग वहन करेगा। इसके अलावा हड़ताल के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), डेंटल, आयुष विभाग के डॉक्टरों की ड्यूटी भी हड़ताल के दौरान ओपीडी में ही लगेगी। उधर हड़ताल पर जाने वाले डॉक्टरों ने कहा कि वे 8 व 9 दिसंबर को स्वास्थ्य सेवाएं बंद करेंगे और 10 से बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे।
एसएमओ की सीधी भर्ती को लेकर किसी निश्चित समयसीमा में समाधान का भरोसा नहीं मिलने का हवाला देकर डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने का फैसला बरकरार रखा। स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि आगामी 48 घंटे में पूरी व्यवस्था करके रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया है। हड़ताल के दौरान लोगों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। ब्यूरो