सार्थक सुझावों को सरकार ने किया नजरअंदाज : अभय

3/4/2020 8:54:53 AM

चंडीगढ़ : विधानसभा के बजट सत्र में हिस्सा लेते हुए इनैलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा-जजपा की सरकार विपक्ष द्वारा दिए गए सार्थक सुझावों को गंभीरता से नहीं ले रही और जो सुझाव दिए जाते हैं उनको नजरंदाज किया जाता है। इनैलो नेता ने बजट पर बोलने के साथ शिक्षा के गिरते स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की बच्चों के भविष्य के बारे में कोई सार्थक सोच नहीं है।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा लगाने वाली सरकार के शासनकाल में शिक्षा का अधिकार कानून बनने के दस वर्षों बाद भी 15 से 18 वर्ष की 40 प्रतिशत बच्चियां स्कूल जाने से वंचित हैं।शिक्षा विभाग में एक तिहाई पद खाली पड़े हैं, जिसकी वजह से बच्चे गुणवत्ता शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। भाजपा-जजपा ने चुनाव के दौरान शिक्षा को लेकर अनेक लुभावने वायदे तो किए परंतु बजट में प्रस्तावित राशि का उचित प्रावधान नहीं किया।

Isha