Alert :  सरकार काटने जा रही है इन उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन,  जानिए वजह

2/2/2024 7:10:50 PM

भिवानी :  बीटीएम चौक स्थित बिजली विभाग के उपमंडल कार्यालय में वीरवार को अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान कार्यकारी अभियंता कुलदीप मोर ने उपमंडल अधिकारी रजनीश तिवारी को निर्देश दिए कि जिस भी उपभोक्ता का बिजली बिल पांच हजार या इससे अधिक या फिर पिछले 6 माह का बिल बकाया हो, उन सभी के कनेक्शन काटे जाए।
 
उन्होंने कहा कि जो भी उपभोक्ता गांव के अंदर मकान छोड़कर शहर में आ चुके हैं तथा उनके गांव का बिल बकाया है उसे उपभोक्ता के शहर के बिजली बिल में जोड़ा जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि शहर का सर्वे कर खराब बिजली मीटरों को बिल की आधी राशि भरकर जल्द बदले जाए। इसके अलावा खराब लाइन व पोल जल्द ठीक किए जाएं ताकि उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानियों से निजात मिल सकें। इसके अलावा निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए नए ट्रांसफॉर्मर भी लगाए जाएं। उन्होंने ने स्टाफ को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी उपभोक्ता का बिल बकाया नहीं रहना चाहिए।  

Content Writer

Isha