जमानत जब्त होने के डर से ऐलानाबाद उपचुनाव नहीं करवा रही सरकार : ओपी चौटाला

9/3/2021 10:44:07 AM

हिसार : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनैलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि सरकार ऐलानाबाद उपचुनाव से घबराई हुई है। सरकार को जमानत जब्त होने का डर सता रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी सीट के खाली होने पर 6 महीने में चुनाव करवाना होता है, लेकिन यह डरी हुई सरकार ऐलनाबाद सीट पर चुनाव को टाल रही है। जिस दिन भी चुनाव होगा, उस दिन सरकार की लोकप्रियता सबके सामने आ जाएगी। क्योंकि इस सीट पर इनैलो के उ मीदवार की भारी मतों से जीत होगी। वह यहां नई अनाज मंडी में कार्यकत्र्ता मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव के बाद सत्ता पक्ष के विधायकों में भगदड़ मचना तय है, क्योंकि सरकार अल्पमत में आ जाएगी और मध्यावधि चुनाव होंगे। 

कृषि कानूनों पर माफ नहीं करेंगे किसान: चौटाला ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने जिस प्रकार से किसान हितों के खिलाफ जाकर कृषि कानून बनाने का काम किया है, इसके लिए उसे कभी भी माफ नहीं किया जा सकता। इसलिए उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस के विकल्प के रूप में तीसरे मोर्चा के गठन को लेकर प्रयास शुरू किया है और जल्द ही इसका गठन होगा। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)



 

Content Writer

Manisha rana