अपने वादे से मुकर रही है सरकार, फिर शुरू करेंगे आंदोलन: मलिक (VIDEO)

3/18/2018 10:28:59 PM

गोहना(सुनील जिंदल): गोहाना में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे अखिल भारतीय जाट आरक्षण समाज समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक ने मीडिया से बात की। मलिक ने कहा कि लोक सभा सत्र में सरकार ने उनकी मांगे पूरी करने की बात कही थी लेकिन आधा बजट सत्र जा चुका है और सरकार इस बार भी अपने वादे से मुकरती है तो वो आंदलोन करने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि अबकी बार पहले से बड़े आंदोलन होंगे उसके तरीके कुछ भी हो सकते हैं। आने वाले 25 मार्च को रोहतक के जसिया में पूरे प्रदेश की मीटिंग की जाएगी और आगे की रणनीति भी वहां से तैयार होगी।

मलिक ने कैप्टन अभिमन्यु पर भी निशाना साधते हुए कहा की आज भी कुछ बच्चे जेलों में वो अभिमन्यु के घर हुई आगजनी के मामले में जेलों में है। अभिमन्यु बड़ी साजिश के तहत कुछ लोगों को भड़काने में लगा हुआ है। सरकार ने जल्द ही सभी केसो को वापस नहीं लिया तो वो आंदोलन करने के लिए तैयार है।

Punjab Kesari