सरकार गुणवत्तापरक शिक्षा पर काम कर रही: शर्मा

9/27/2018 11:04:29 AM

चंडीगढ़(पांडेय): शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्चतर शिक्षा तक गुणवत्ता में सुधार लाने और उसे रोजगारपरक बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। युवाओं के कौशल का विकास किया जा रहा है और उनके लिए स्वरोजगार की कई स्कीमें चलाई जा रही हैं। पिछले करीब 4 वर्षों में हरियाणा की पूरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में अनूठी व अनुकरणीय पहचान बनी है। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि मोरनी क्षेत्र के गांव कोटी में स्कूली बच्चों की समस्या की बात सामने आई है, जहां बच्चे पाइप के जरिए नदी पार करके स्कूल जा रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि वह वीरवार को इस गांव का दौरा करने जा रहे हैं और समस्या का जल्द निदान किया जाएगा। 

हरियाणा सिविल सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में शर्मा ने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में बारिश से खराब हुई कपास, धान और बाजरे की फसलों का आंकलन करने के लिए स्पैशल गिरदावरी करवाने का फैसला किया गया है। अगले 15 दिनों में प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। शर्मा ने कहा कि जिन किसानों ने फसल बीमा योजना के तहत बीमा नहीं करवाया है, उन किसानों को भी मुआवजा दिया जाएगा।
 

Deepak Paul