अब 42 साल तक कर सकेंगे सरकारी नौकरी के लिए आवेदन

6/13/2018 8:09:25 AM

चंडीगढ़: प्रदेश सरकार ने सरकारी सेवा में प्रवेश की आयु सीमा को 40 वर्ष से बढ़ाकर 42 वर्ष करने का निर्णय लिया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा इस संबंध में सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों, रजिस्ट्रार, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, सभी उपायुक्तों एवं उपमंडल अधिकारियों (नागरिक) तथा बोर्डों, निगमों एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के प्रबंध निदेशकों और सभी विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रारों को जारी एक पत्र में सरकार के इस निर्णय के अनुसार सभी विभागों को अपने संबंधित सेवा नियमों में संशोधन करने के निर्देश दिए गए हैं। 

उन्होंने बताया कि सरकारी सेवा में प्रवेश की ऊपरी आयु सीमा को बढ़ाने से संबंधित प्रावधानों को विभाग अपने स्तर पर अपने सेवा नियमों में शामिल कर सकते है। और इसके लिए उन्हें सी.एम.एम., सामान्य प्रशासन, वित्त विभाग और हरियाणा लोक सेवा आयोग या हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग से स्वीकृति प्रदान करने की आवश्यकता नहीं होगी।

Rakhi Yadav