सरकार ने लांच किया प्रोजेक्ट जिंदगी, छात्र छात्राओं के मानसिक बदलाव की होगी शुरुआत

3/17/2018 3:50:51 PM

सोहना(सतीश कुमार राघव):  राज्य के स्कूलों में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के मानसिक तनाव को शिक्षा विभाग अब प्रोजेक्ट जिंदगी योजना के तहत दूर करेगा। ताकि छात्र पढ़ाई के दौरान किसी प्रकार के तनाव में न रहेंl इस योजना को पहले जिले के 15 राजकीय स्कूलों में शुरू किया जाएगाl इस योजना के तहत राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को मानसिक रूप से तनाव मुक्त रखकर बेहतर प्रदर्शन कराने का प्रयास किया जाएगाl

आज के समय में छात्रों पर पढ़ाई का काफी भार है। वहीं काफी तरह के अनेक तनाव उनके दिमाग में होते है। इन्हीं तनावों से छात्रों को मुक्त करने के लिए शिक्षा विभाग एक योजना चला रहा हैl इस योजना के तहत करीब 15 बिंदुओं पर काम किया जाएगा l 

इस प्ररोजेक्ट का उद्देश्य है कि स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की सोच किसी अप्रिय घटना की तरफ ना जाए। छात्र की मानसिकता पढ़ाई के अलावा किसी प्रकार के अपराधिक वारदात को अपने मन में न उपजा पाए। इस योजना के लिए 1 अप्रैल से अध्यापकों को गुड़गांव में ट्रेनिंग दी जाएगी l उसके बाद ट्रेड़ टीचर अन्य अध्यापकों को इसके लिए तैयार करेंगे l


 

Punjab Kesari