हरियाणा सरकार ने किया प्रशासनिक फेरबदल, 35 इंस्पेक्टरों का तबादला

11/16/2017 10:44:57 AM

चंडीगढ़़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा सरकार ने राज्‍य में पुलिस प्रशासन में एक बार फिर बदलाव किया है। डी.जी.पी. बी.एस. संधू ने तुरंत प्रभाव से प्रदेश के 35 इंस्पेक्टरों के तबादले किए हैं जिनमें से 7 इंस्पेक्टर पानीपत से बदले गए हैं। वहीं, विजीलैंस के डी.जी.पी. प्रभात रंजन देव के स्टेट विजीलैंस ब्यूरो को सजग व जनता के प्रति जवाबदेही बनाने के प्रयास भी सफल हुए हैं। 35 इंस्पेक्टरों में से 15 को बदलकर स्टेट विजीलैंस ब्यूरो में लगाया गया है। इनमें इंस्पेक्टर गौरव शर्मा को हिसार से चरखी दादरी, नरेंद्र सिंह को नूंह से अंबाला, इंस्पेक्टर सुरेश भौंडसी से पलवल भेजा है। इसी प्रकार इंस्पेक्टर मनोज को सुनारिया से हिसार, संदीप को पंचकूला से फरीदाबाद, कुलदीप ग्रेवाल को भिवानी से फतेहाबाद, संतोष को भिवानी से जींद, साइफूद्दीन को नारनौल से फरीदाबाद व इंस्पेक्टर मलकीत सैनी का कुरुक्षेत्र तबादला किया। 

इसी प्रकार इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर अजय कुमार, धर्म सिंह, अमित, सुरेश पाल, सुलतान सिंह व इंस्पैक्टर विकास का पानीपत से स्टेट विजीलैंस ब्यूरो में तबादला हुआ जबकि इंस्पेक्टर अशोक, जगमहेंद्र सिंह व इंस्पेक्टर अल्ला बख्श को नूंह से स्टेट विजीलैंस ब्यूरो भेजा है। वहीं, गुरुग्राम से इंस्पेक्टर जसवंत सिंह, मनोज व इंस्पेक्टर प्रशांत व इंस्पेक्टर ललित को करनाल से स्टेट विजीलैंस ब्यूरो में भेजा है जबकि इंस्पैक्टर कुलदीप सिंह को भिवानी से फतेहाबाद, रोशन लाल करनाल से हांसी, निर्मला को करनाल से जींद, आशीष हांसी से नूंह, रोशनी देवी को जींद से सिरसा, हंसराज को भौंडसी भेजा है। इसी प्रकार इंस्पैक्टर जसबीर सिंह को फरीदाबाद से गुरुग्राम भेजा है। इसके साथ ही इंस्पैक्टर अनिल कुमार, भीम सिंह, ललित व इंस्पैक्टर राम कुमार का भी तबादला हुआ।