प्रधानमंत्री आवास योजना: सवा लाख मकान बनाने के लिए केंद्र से सहायता मांगेगी हरियाणा सरकार

4/1/2018 7:45:23 PM

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश के छह शहरों के 1,33,761 परिवारों को घर बनाने के लिए केन्द्र सरकार से वित्तीय सहायता की मांग करने का निर्णय लिया है। हरियाणा सरकार की एक विज्ञप्ति के अनुसार यह निर्णय हरियाणा के मुख्य सचिव डीएस ढेसी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए राज्य स्तरीय स्वीकृति एवं निगरानी समिति की बैठक में लिया गया।

यह भी पढ़े  :  रेलवे स्टेशन व फील्ड में ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों के परिवारों को भी मिलेंगे आवास


इसके अतिरिक्त बैठक में हरियाणा के 55 शहरों के 70,671 परिवारों को घर बनाने में सहायता प्रदान करने की प्रथम और द्वितीय चरण की परियोजनाओं को केन्द्र सरकार को भेजने के लिए अनुमोदित कर दिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन करने वाले 81,000 के प्रार्थना पत्रों में त्रुटियां या संबंधित दस्तावेजों की अनुपलब्धता थी, अब उन आवेदकों को भी दस्तावेजों को पूर्ण करने का एक और मौका देने का निर्णय लिया गया है।  

यह भी पढ़े  :  हरियाणा आवास बोर्ड का शुद्ध लाभ 51 करोड़ रुपए पहुंचा

Shivam