सोची समझी रणनीति के तहत किसानों को खत्म करना चाहती है भारत सरकार : छात्र रवि मलिक

12/7/2020 11:33:35 AM

पिहोवा (रामपाल) : ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भारत से पढ़ाई के लिए गए छात्र व छात्राओं ने सिडनी में भारत के किसानों का समर्थन करते हुए भारत सरकार द्वारा बनाए गए तीनों कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में भारी सख्या में छात्रों ने भाग लिया। 

छात्र रवि मलिक ने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत सरकार के विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार एक सोची समझी रणनीति के तहत किसानों को खत्म करना चाहती है। किसान आंदोलन को कभी खालीस्तानी और कभी षडयंत्रकारी कहकर भारत सरकार किसानों का अपमान कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को तुरन्त प्रभाव से किसानों की मांग को मानकर तीनों कानूनों को रद्द करना चाहिए और किसानों पर दर्ज मुकद्दमों को भी तुरंत प्रभाव से वापस ले। इस अवसर पर छात्र रवि सारसा, सैंडी सारसा, सुमित संधोला, दीप खटकड़, अंकित उचाना, अमित बालू, विजेंद्र बालू, अंकित नैन, नवीन व मुकेश के अलावा भारी संख्या में छात्र भी शामिल थे।

Manisha rana