किसान से वादा खिलाफी, पानीपत की नई अनाज मंडी में नही शुरू हुई धान की सरकारी खरीद

10/3/2021 2:23:48 PM

पानीपत (सचिन): कल किसानों द्वारा प्रदेश के विधायकों व सांसदों के घरों का घेराव किया गया था और उनसे मांग की गई थी कि सरकार द्वारा धान की खरीद को शुरू किया जाए। किसानों के विरोध के बाद सरकार द्वारा 3 अक्टूबर को धान की खरीद शुरू करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन पानीपत की नई अनाज मंडी में आज दोपहर हो जाने के बाद भी अनाज मंडी में कोई भी सरकारी अधिकारी ओर एजेंसी धान की फसल खरीद करने के लिए नहीं आई। इस कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, मंडी में आए किसान ने बताया कि वह 1 सप्ताह से अनाज मंडी में फसल लेकर बैठा है लेकिन मंडी में फसल को खरीदने वाला कोई नहीं वही जो सरकार द्वारा कल दावा किया गया था कि 3 अक्टूबर को धान की सरकारी खरीद शुरू कर दी जाएगी वह दावा भी खोखला होता दिखाई दे रहा है।

एक बार फिर किसान के साथ सरकार ने वादाखिलाफी कर दिखा दिया कि किसानों की उन्हें कोई परवाह नहीं। वही जब आढ़तियों से बात की गई तो आढ़तियों का कहना था कि अभी तक मंडी में कोई भी तैयारियां नहीं हुई है। उन्हें लगता है कि आज मंडी में खरीद होना संभव ही नहीं है। अनाज मंडी की आरती का कहना था कि जब उन्होंने अधिकारियों से बात की तो अधिकारी कुछ स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे थे और एक दूसरे पर टाल रहे थे।
 

Content Writer

Isha