हरियाणा में इस दिन से शुरू होगी गेहूं की सरकारी खरीद, गोहाना अनाज मंडी में सभी इंतजाम पूरे
punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 03:47 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना के आस-पास क्षेत्र में गेहूं की फसलें पकनी शुरू हो गई हैं। किसानों ने भी फसल की कटाई का कार्य भी शुरू कर दिया है। फसल की कटाई का कार्य अप्रैल के अंत तक चलेगा। ऐसे में जल्द ही नई अनाज मंडी में भी फसल की आवक शुरू हो जाएगी। प्रदेश भर की अनाज मंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद एक अप्रैल से शुरू होगी। गेहूं की सरकारी खरीद को लेकर अधिकारियों ने रणनीति को तैयार कर लिया और सम्बंदित अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिए गए है।
गोहाना की एसडीएम अंजली ने बताया कि गेहूं की खरीद को लेकर गोहाना अनाज मंडी के अलावा आस-पास के बड़े गांव में आठ परचेज सेंटर बनाये गए है। मंडियों में अपनी फसल लेकर आने वाले किसानों को कोई परेशानी नहीं होगी। अनाज की लिफ्टिंग को लेकर किसानों व आढ़तियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसको लेकर भी सभी खरीद एजेंसियां अनुमानित आवक का सही अध्ययन कर अपनी रणनीति तैयार करें, ताकि मंडियों में भीड़भाड़ न हो और किसानों को अपनी फसल बेचने में कोई कठिनाई न आए। इसके अलावा मंडियों में स्वच्छ पेयजल, शौचालय, बिजली और सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए है। अबकी बार अनाज मंडी में आढ़तियों के लाइसेंस तभी रिन्यू होंगे जब आढ़ती के पास सभी सुविधा उपलब्ध होगी।
बता दें कि गोहाना क्षेत्र में करीब 52 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की बिजाई की हुई है। अब किसानों ने फसल की कटाई का कार्य शुरू कर दिया है। अनाज मंडी में फसल की खरीद आधिकारिक तौर पर एक अप्रैल से शुरू हो जाएगी। गेहूं की खरीद के लिए एजेंसियों को चिह्नित करने का कार्य भी कर लिया गया है। अनाज मंडी में हैफेड, एचडब्ल्यूसी और एफसीआई एजेंसी फसल की खरीद करेंगी। अप्रैल के प्रथम सप्ताह से आढ़तियों को धान की खरीद बंद करने के निर्देश अनाज मंडी में गेहूं की आवक अप्रैल से शुरू होती है। फसल की आवक शुरू होने से पहले मंडी में सुविधाएं बढ़ा दी जाएंगी। एजेंसी को मंडी और खरीद केंद्रों की सफाई का कार्य जल्द ही पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)