सरकार के नकारापन से पड़ोसी देशों के साथ संबंध हो रहे खराब : शैलजा

9/30/2021 8:09:10 AM

हिसार (ब्यूरो) : हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि सरकार विदेश नीति को लेकर चाहे अपनी कितनी ही पीठ थपथपाए, लेकिन सच्चाई यह है कि जिन पड़ोसी देशों के साथ हमारे संबंध हमेशा से ही मधुर रहे। आज इस सरकार के नकारापन के कारण वह खराब हो रहे हैं। वह बांग्लादेश मुक्ति युद्ध 1971 में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के कुशल नेतृत्व में भारतीय सेना की अभूतपूर्व ऐतिहासिक जीत के अवसर पर हिसार स्थित अग्रेसन भवन में आयोजित स्मृति एवं सम्मान समारोह में दौरान अपने विचार व्यक्त कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने पूर्व सेनानियों को स्मृति चिन्ह देकर स मानित किया। इस दौरान मु य वक्ता के तौर पर रिटायर्ड कैप्टन प्रवीण डाबर भी मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि 1971 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के 2 टुकड़े कर बांग्लादेश बनाया था। पाकिस्तान पर यह जीत कई मायनों में ऐतिहासिक थी, क्योंकि 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों को सरेंडर कराकर भारत ने पूरे विश्व को आश्चर्यचकित कर दिया था। मात्र 13 दिनों के अंदर पाकिस्तान पर भारत की जीत दूसरे विश्व युद्ध के बाद किसी देश की युद्ध में सबसे बड़ी जीत थी। इस जंग से एक नए देश बांग्लादेश का उदय हुआ और दुनिया में भारत का दबदबा स्थापित हुआ था। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana