जाटों के समक्ष सरकार का सरैंडर दुर्भाग्यपूर्ण : सैनी(video)

2/13/2018 9:41:21 AM

कैथल(ब्यूरो): हरियाणा सरकार ने एक विशेष जाति के लोगों के समक्ष जींद रैली को लेकर जो सरैंडर किया है वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। पत्रकार सम्मेलन में भाजपा सांसद राजकुमार सैनी ने यह बात कही। उन्होंने दोहराया कि ताकतवर लोग कानून का पालन न करें तो यह एक तरह से अराजकता है, इस स्थिति में गरीब लोग कहां जाएंगे। 

उन्होंने सवाल किया कि आखिर सरकार को झुकने की नौबत क्यों आन पड़ी। सरकार की कार्यप्रणाली पर लोग सवाल उठा रहे हैं। सैनी ने कहा कि वह अपने सोशल मंच को राजनीतिक स्वरूप प्रदान करेंगे, प्रक्रिया जारी है, लोगों की शंका दूर करेंगे। वह किसी पार्टी के तोता और मैना नहीं हैं। वह चाहते हैं कि सिस्टम चेंज हो, नौकरियों में बंदरबांट समाप्त हो। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से मौका मिला तो उनकी लड़ाई भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ होगी। यशपाल मलिक पर निशाना साधते हुए कहा कि बातें तो उन लोगों से की जानी चाहिए जो कानून व्यवस्था को समझें।