सरकारी स्कूल के क्लर्क ने किया 1.54 करोड़ का घोटाला, अपना ही घर भर रहा था, किसी को खबर तक नहीं होने दी...

punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 10:35 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के गांव अकबरपुर- बारोटा में स्थित पीएमश्री माध्यमिक स्कूल से एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसे सुनकर सभी हैरान है। यहां बच्चों की पढ़ाई के लिए सरकारी स्कूलों में भेजे गए पैसों में ही बड़ा गबन कर दिया गया। सरकारी स्कूल में तैनात मनोज आनंद नाम के क्लर्क पर आरोप है कि सरकारी स्कूलों से अपने रिश्तेदारों और चहतों के नाम 51 फर्जी बिल बनाकर 1 करोड़ 54 लाख का गबन कर दिया। इस मामले में अकबरपुर- बारोटा में स्थित पीएम श्री माध्यमिक स्कूल की प्रिंसिपल की शिकायत पर कुंडली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर गहनता से जांच शुरू कर दी हैं।

पीएमश्री माध्यमिक विद्यालय स्कूल की प्रिंसिपल भारती ने बताया की स्कूल में तैनात मनोज आनंद क्लर्क 31 मई को रिटायरमेंट हुआ था। जुलाई में डीडी पावर जुलाई में दूसरे क्लर्क को दो गई थी। जिसके बाद महेंद्र मालिक के शख्स के नाम से एक बिल बनाया गया, लेकिन जब इसकी पूछताछ की गई तो पता चला कि इस नाम का कोई सरकारी पोस्ट पर नहीं था। जिसके बाद जब मामले में पता किया गया तो पीएम श्री वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में 20 फर्जी बिल मिले, जिसमें 32 लाख का घोटाला किया गया था। 

PunjabKesari

चहेतों के नाम बनाए फर्जी बिल

प्रिंसिपल ने बताया कि सोनीपत के गांव छतेहरा बहादुरपुर के सरकारी स्कूल में 31फर्जी बिल बनाए गए हैं, जिनमें 1 करोड़ 12 लाख का गबन किया गया था। मनोज आनंद ने अपने रिश्तेदारों और चहतों के नाम 51 फर्जी बिल बनाए गए हैं। फिलहाल मनोज आनंद रिटायर हो चुका हैं और एक निजी संस्थान में कार्यरत है। प्रिंसिपल ने इसकी शिकायत कुंडली थाना पुलिस को शिकायत दी गई है। कुंडली थाना पुलिस ने बीएनएस और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static