हरियाणा में ये स्कूल 3 दिन रहेंगे बंद, अब इस दिन लगेंगी क्लास

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 09:15 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में 3 दिनों का अवकाश घोषित किया है। शुक्रवार को करवा चौथ के मौके पर राज्य सरकार ने स्थानीय छुट्टी घोषित की है। इसके बाद शनिवार को महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण अवकाश रहेगा, जबकि रविवार को साप्ताहिक छुट्टी के चलते स्कूल सोमवार को ही खुलेंगे।

सरकारी कैलेंडर के अनुसार, प्रदेश में सार्वजनिक और वैकल्पिक छुट्टियों के अलावा स्कूलों के लिए 4 स्थानीय अवकाश तय किए गए हैं, जिनमें गुड फ्राइडे, बुद्ध पूर्णिमा, करवा चौथ और गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस। इनमें अंतिम अवकाश 25 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहादत दिवस पर रहेगा।

अक्टूबर में गांधी जयंती, दशहरा और वाल्मीकि जयंती जैसी छुट्टियों का आनंद ले चुके विद्यार्थियों को अब त्योहारी मौसम में और भी अवकाश मिलने वाले हैं। आगामी दिनों में दीपावली, विश्वकर्मा जयंती, छठ पूजा और सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती जैसे पर्वों पर स्कूल बंद रहेंगे। छात्रों के लिए यह महीना उत्सव और विश्राम दोनों लेकर आया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static