किसानों के साथ फिर बातचीत बहाल करे सरकार : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

5/26/2021 8:46:07 AM

चंडीगढ़ : पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार से आंदोलनरत किसानों के साथ बातचीत फिर बहाल करने की मांग दोहराई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित में सरकार को किसानों की मांग मानते हुए सम्मानपूर्वक समाधान निकालना चाहिए। आंदोलन को 6 माह पूरे हो चुके हैं और बड़ी तादाद में किसान घर-परिवार छोड़ दिल्ली बॉर्डर पर बैठे हैं। ऐसे में जरूरी है कि सरकार हठधर्मिता छोड़ सकारात्मक नजरिए के साथ आगे बढ़े। 

उन्होंने कहा कि गत दिनों संयुक्त किसान मोर्चा ने एक कदम आगे बढ़कर सरकार को बातचीत के लिए प्रस्ताव भेजा है। अब सरकार को भी दो कदम आगे बढ़ते हुए बातचीत को सिरे चढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए। हुड्डा ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में इतना बड़ा अनुशासित आंदोलन नहीं देखा। 400 से ज्यादा कुर्बानियों के बावजूद किसान विचलित नहीं हुए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पहले दिन से किसानों के आंदोलन का गढ़ हरियाणा के बॉर्डर हैं। ऐसे में हरियाणा की बी.जे.पी.-जजपा सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वो केंद्र सरकार पर किसानों की मांगें मानने का दबाव बनाए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।

 

Content Writer

Manisha rana