सरकार काले कानून वापस ले अन्यथा आंदोलन होगा और तेज : चढूनी

4/26/2021 9:27:18 AM

अम्बाला छावनी : भारतीय किसान यूनियन की एक मीटिंग रविवार को गांव सपेड़ा में हुई जिसकी अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने की। मीटिंग में जिला अध्यक्ष मलकीत सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह, बलजिंदर सिंह चुडिय़ाला, सरबजीत सिंह, चंदन सिंह कपूरी, बाघ सिंह सपेड़ा और और काफी संख्या में किसान मौजूद रहे। सपेड़ा में किसानों को सम्बोधित करते हुए चढूनी से कहा कि 3 काले कानूनों के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर जो किसान भाई बैठे हैं वह किसी भी कीमत पर पीछे हटने वाले नहीं है। इसलिए सरकार को चाहिए कि वह इन काले कानूनों को तुरंत प्रभाव से वापस ले।

उन्होंने किसानों से दिल्ली बॉर्डर पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे को लेकर भी जोर दिया। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार काले कानूनों को वापस नहीं लेती तो किसान अपना आंदोलन और तेज कर देंगे।, इसकी वजह से जो भी माहौल खराब होगा उसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। जिला अध्यक्ष मलकीत सिंह से मीटिंग में किसान आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए और दिल्ली के बॉर्डर मजबूत करने की चर्चा हुई जिसमें लोगों ने पूर्ण समर्थन दिया। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Manisha rana