काला कानून पास कर देश की आत्मा पर सरकार ने किया प्रहार: शैलजा

9/21/2020 8:27:28 AM

चंडीगढ़ (पांडेय) : हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने रविवार को राज्यसभा में पास हुए कृषि बिलों को लेकर कहा कि देश के इतिहास में इस दिन को काले दिन के रूप में गिना जाएगा। कृषि प्रधान भारत में अन्नदाताओं के खिलाफ षड्यंत्र रचकर भाजपा सरकार ने देश की आत्मा पर प्रहार किया है। यह बिल कृषि क्षेत्र को पूंजीपतियों के हाथों में गिरवी रखने वाले हैं। यह किसानों को गुलाम बनाने वाले बिल हैं।

शैलजा ने कहा कि मंडी व्यवस्था न होने का मतलब न्यूनतम समर्थन मूल्य खत्म होना है। छोटे किसान बाजार की प्रतिस्पर्धा में कैसे टिकेंगे? कांट्रैक्ट फाॄमग का मतलब है कि पूंजीपति फसलों के लिए मूल्य निर्धारित करेंगे। यह हमारे देश के किसानों पर एक क्रूर हमला है कि नए कृषि कानून में न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी नहीं दी जा रही है। ये बिल किसानों को बर्बाद करने वाले हैं। शैलजा ने कहा कि यह सरकार सिर्फ अपने कुछ चुङ्क्षनदा चहेते पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाना चाहती है। उन्होंने कहा कि 21 सितम्बर को हरियाणा के हर जिले में कांग्रेस पार्टी द्वारा इन बिलों के विरोध में धरना-प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे। वह खुद जींद में मौजूद रहकर धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगी।

Manisha rana