बिजली की दरें बढ़ाने की फिराक में सरकार:अभय

7/14/2017 10:47:13 AM

चंडीगढ़ (संघी):हरियाणा सरकार फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमैंट के खेल में बिजली की दरें बढ़ाना चाहती है, यदि सरकार ने बिजली की दरें बढ़ाकर प्रदेश की जनता की जेबों पर डाका डालने का काम किया तो इनैलो इस फैसले को बर्दाश्त नहीं करेगी। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि सरकार कह रही है कि उन्होंने एफ.एस.ए. घटा दिया है व गत 1 जुलाई से 37 पैसे प्रति यूनिट ही एफ.एस.ए. लिया जाएगा। लेकिन हैरानी होती है जब अंतर्राष्ट्रीय मार्कीट में डीजल, कोयले के दाम घटे हैं और केंद्र सरकार भी दावा करती है कि अब कोयले की क्वालिटी में भारी सुधार हुआ है व बिजली उत्पादन सस्ता हुआ है। 

खुद केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल यह कहते हैं कि पहले से बिजली बहुत सस्ती हो गई है। अब जब बिजली सस्ती हुई है तो एफ.एस.ए. किस बात का? यह तो वैसे ही खत्म हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा तो वैसे भी ज्यादातर बिजली बाहर से प्राइवेट बिजली कंपनियों से खरीदती है तो एफ.एस.ए. लेने का सवाल ही पैदा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज 37286 किसान ट्यूबवैल के लिए बिजली का कनैक्शन मांग रहे हैं, उनको डार्क जोन का बहाना बनाकर बिजली कनैक्शन देने के लिए मना किया जा रहा है और उनकी लाखों रुपए सिक्योरिटी सरकार सालों से लिए हुए है।