नर्सरी में दाखिले पर गाइडलाइन जारी करे सरकार: शर्मा

2/1/2019 12:09:20 PM

चंडीगढ़(ब्यूरो): फैडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से स्कूलों में नर्सरी और पहली कक्षा में दाखिले की आयु को लेकर असमंजस की स्थिति को स्पष्ट करने की मांग की है। शर्मा ने कहा कि अलग-अलग विभागों द्वारा बच्चे के दाखिले की आयु के बारे में अलग-अलग निर्देश दिए गए हैं। जहां बाल संरक्षण विभाग ने बच्चों की आयु नर्सरी में 3 वर्ष और पहली में 6 वर्ष निर्धारित की है। वहीं सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में ऐसे उदाहरण हैं जिनमें 5 साल से कम आयु के बच्चों को पहली कक्षा में दाखिला दिया गया है। 

आर.टी.ई. के अनुसार भी प्रथम कक्षा में दाखिले की आयु 6 साल होनी चाहिए। इसलिए शिक्षा विभाग से मांग की है कि इस असमंजस की स्थिति को स्पष्ट कर दिशा-निर्देश दें कि नर्सरी में दाखिले के लिए कम से कम कितनी आयु होनी चाहिए और पहली कक्षा में दाखिले के लिए कितनी आयु होनी चाहिए। उन्होंने सरकार को अवगत करवाया कि शहरों में जगह की भी कमी है। इसलिए आई.एस.सी.ई. के नियमों के अनुसार 2000 वर्ग मीटर में 12वीं तक के तीनों स्ट्रीम की मान्यता दी जाए और जो स्कूल जिस स्तर तक हरियाणा सरकार से मान्यता प्राप्त है उन्हें बिना शर्त उन्हें उस स्तर तक एन.ओ.सी. जारी की जाए। शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के. दास ने आश्वासन दिया कि फैडरेशन की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा और बच्चों के दाखिले की उम्र को लेकर शिक्षा विभाग से शीघ्र स्पष्टीकरण जारी करवाया जाएगा। 
 

Deepak Paul