बड़ा फैसला- आंगनवाड़ी केंद्रों को लेकर हरियाणा सरकार ने लिया बड़ा फैसला, टाइमिंग में हुए बदलाव
punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 08:27 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते जहां स्कूलों के समय में पहले ही बदलाव कर दिया गया है। अब वहीं आंगनवाड़ी केंद्रों के समय में भी बदलाव कर दिया गया है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने इसे लेकर जानकारी दी है। इसके अनुसार 17 मई से आंगनवाड़ी केंद्रों का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है।