कोरोना संक्रमण संकट को लेकर सरकार ने एहतियात के तौर पर उठाए कई बड़े कदम

3/31/2020 5:29:19 PM

चंडीगढ़: कोरोना संक्रमण संकट को लेकर हरियाणा सरकार ने एहतियात के तौर पर कई बड़े कदम उठाए। इसके बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में 467 रिलीफ कैंप स्थापित किए गए है, जहां 70 हजार लोग रह सकते हैं। फिलहाल अभी इनमें दस हजार से अधिक लोग रह रहे हैं।

उन्हाेंने कहा कि covidssharyana.in पोर्टल पर अब तक राज्य के करीब 60000 से अधिक लोगों ने वॉलिंटियर के तौर पर पंजीकृत किया है। इसमें चिकित्सक, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य शामिल हैं। खट्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के अंतर्गत करीब 12.30 लाख परिवारों में से करीब 6.25 लाख परिवारों को 4000 रुपये की मासिक किस्त दी जा चुकी है, बाकियों को भी भुगतान शीघ्र होगा। वहीं 350621 से अधिक निर्माण कार्य मजदूरों के खाते में 1000 रुपए की किश्त भेजी गई है।

इसके अलावा मजदूरों, रिक्शा चालकों, रेहड़ी वालों, स्ट्रीट वेंडर व दैनिक वेतन भोगियों को भी प्रति सप्ताह 1000 रुपये वित्तीय सहायता भी दी जा रही है। उन्हाेंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्थापित किए गए हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में अब तक 3000 से अधिक लोगों ने 21 करोड़ से अधिक राशि का योगदान दिया।
 

Edited By

vinod kumar