किसानों को पूंजीपतियों का गुलाम बनाना चाहती है सरकार: जगबीर मलिक

1/9/2021 2:43:29 PM

गोहाना(सुनील): गोहाना के कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक का तीन कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार कृषि कानूनों को लागू कर मंडियों को खत्म कर किसानों को पूंजीपतियों का  गुलाम बनाना चाहती है। मलिक ने कहा कि सर छोटू राम की आज पुण्य तिथि है सर छोटू राम ने किसान मजदूर की लड़ाई अंग्रेजो से लड़ी। किसान मजदूर को उचित भाव कर्जा माफी पंचायती व्यवस्था जैसे कानून बनाकर ग्रामीण जीवन को काफी जीने के लिए बनाया सर छोटू राम सभी वर्गों के मसीहा थे जो सर छोटू राम ने विरोध किया वहीं यह सरकार कानून बनाकर किसान मजदूर को बर्बाद करना चाहती है और पूजी पतियों के आगे गुलाम बनाना चाहती है।

स्वयं बीजेपी के प्रधान ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा था केमिस्ट्री देना संभव नहीं है हरियाणा की मंडियों पर 400 करोड रुपए का कर्ज है तीन कृषि काले कानूनों से सरकार मंडी व्यवस्था को खत्म कर किसानों को बर्बाद करना चाहती है।सरकार को किसानों की मांग मानते हुए तीनो कृषि कानूनों को वापिस लेना चाहिए।

Isha