रोहतक रेप कांड: पीड़िता के परिवार को सरकार देगी 10.50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता

5/14/2017 5:10:31 PM

सोनीपत(पवन राठी):रोहतक में गैंगरेप और हत्या की शिकार युवती के लिए इंसाफ की लड़ाई शुरू हो गई है। रोहतक की इस निर्भया ने एक बार फिर बलात्कार जैसी घटनाओं के खिलाफ गुस्से को हवा दे दी है। महिला कांग्रेस ने आज इस घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया और प्रदेश में कानून व्यवस्था को कमजोर बताया। हालांकि इस बीच सरकार ने निर्भया के परिवार के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की है।

उपायुक्त के.मकरंद पांडुरंग ने परिजनों को साढ़े दस लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। रेडक्रॉस के तहत 2 लाख रुपए की राशि परिजनों को दी जाएगी जबकि अन्य सरकारी योजनाओं के तहत 8 लाख रुपए की राशि निर्भया के परिजनों को दी जाएगी। इस खौफनाक घटना के गुनहगार भी अब पुलिस हिरासत में है और उनके खिलाफ कार्रवाई चल रही है। उधर सूबे के सीएम भी इस मामले को निंदनीय बताकर दोषियों के लिए कड़ी सजा दिलाने की बात कह चुके हैं।