25 लाख तक के डेयरी लोन का ब्याज देगी सरकार: धनखड़

4/10/2017 12:41:49 PM

चरखी दादरी(राजेश):हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि प्रदेश में डेयरी खोलने के लिए 25 लाख तक के लोन का ब्याज सरकार वहन करेगी। कोई भी व्यक्ति डेयरी के व्यवसाय को अपनी आजीविका बनाने के लिए इस योजना का लाभ उठा सकता है। धनखड़ दादरी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डेयरी व्यवसाय को बढ़ावा देने और नौजवानों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में सरकार ने निर्णय लिया है कि डेयरी खोलने के लिए 25 लाख तक के लोन का ब्याज सरकार भरेगी। कर्ज माफी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार की किसानों के कॉ-आप्रेटिव से लिए गए लोन के ब्याज माफी की योजना चल रही है, जिसके तहत हर साल किसानों के ब्याज के लगभग 100 करोड़ रुपए से ज्यादा माफ किए जा रहे हैं। इस साल भी 93 करोड़ रुपए से ज्यादा के ब्याज माफ हो चुके हैं।

जयदेव मित्तल को दी श्रद्धांजलि
कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ और मुख्य संसदीय सचिव डा. कमल गुप्ता ने स्थानीय रासीवासिया धर्मशाला पहुंचकर स्वर्गीय जयदेव मित्तल को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि शरीर जाने के बाद भी एक पिता का आर्शीवाद उसके बच्चों पर बना रहता है। भाजपा के जिलाध्यक्ष रामकिशन शर्मा, उपमंडल अधिकारी विजेन्द्र हुड्डा, वीरेन्द्र फौगाट, डी.एस.पी. सुरेश हुड्डा और डा. संजीव मडिय़ा सहित अनेक लोगों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।