सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों को सरकार देगी 1 करोड़ रुपए, मंत्री देवेंद्र बबली ने किया ऐलान

12/13/2022 7:27:32 PM

रोहतक(दीपक): पंचायती मंत्री देवेंद्र बबली ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों को प्रेरित करने के लिए  एक करोड़ रुपए की धनराशि वितरित की जाएगी। इसी के साथ सरपंचों पर लगने वाले भ्रष्टाचार के आरोपों को कम करने के लिए ई-टेंडर प्रणाली की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि 20 लाख से ऊपर के विकास कार्य ई-टेंडर प्रणाली से किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने गांव में बिजली, पानी, सीवर और अन्य समस्याओं को लेकर विकास करने की बात कही।

 

मंत्री बबली आज रोहतक के जिला विकास भवन में पहुंचे थे, जहां उन्होंने पंचायत चुनाव में जीतने वाले जिला पार्षद, ब्लॉक समिति व सरपंच-पंच से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। चुने हुए प्रतिनिधि दिल खोलकर विकास करवाए। देवेंद्र बबली ने कहा कि अब सरपंच नाली और सड़क बनवाने तक ही सीमित नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि इनके अलावा बिजली, पानी, सड़क सफाई स्वास्थ्य समेत नौ सूत्रीय कार्यक्रमों पर काम किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति से चुने गए प्रतिनिधियों को सरकार प्रेरित करने के लिए शुरू में एक करोड़ रुपए की धनराशि देगी।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)       

Content Writer

Gourav Chouhan