सरकार अब माईक्रो रणनीति करेगी लागू, उपायुक्तों को सौंपी जिम्मेदारी : केशनी आनंद

4/6/2020 9:11:11 AM

चंडीगढ़ : हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने जिले में कोविड-19 के प्रकोप को रोकने के लिए माइक्रो स्तर पर योजनाएं तैयार कर क्रियान्वित करें। इसके अलावा, श्वसन संबंधी रोगियों की विशेष देखभाल की जाए और दिक्कत है तो अस्पताल में भर्ती करवाकर उपचार सुनिश्चित किया जाए। ये निर्देश उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के माध्यम से जिला उपायुक्तों सहित कोविड-19 के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की संकट समन्वय समिति की बैठक में दिए।

उन्होंने कहा कि गुरुग्राम की 5 अन्य निजी परीक्षण प्रयोगशालाओं को भी अधिकृत किया गया है। हर जिले में कलैक्शन सैंटर बनाए गए हैं जहां से सैंपल को इन प्रयोगशालाओं में लाया जा सकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रयोगशालाओं में टैस्टिंग डाटा आदि की निगरानी के लिए एक सुपरवाइजरी अधिकारी भी तैनात किया जाए।

 

Isha