खाद के दामों में भारी बढ़ोतरी वापस ले सरकार: सुरजेवाला

10/2/2018 1:30:54 PM

चंडीगढ़(बंसल): कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय कोर कमेटी के सदस्य रणदीप सिंह सुर्जेवाला ने डी.ए.पी. और एन.पी. के कृषि खादों के दामों में हुई भारी बढ़ौतरी की ङ्क्षनदा करते हुए मोदी सरकार को इस किसान विरोधी फैसले को वापस लेने की मांग की है।

सुर्जेवाला ने कहा कि इस वर्ष खाद के दामों में 30 से 40 प्रतिशत बढ़ौतरी हो चुकी है, जो पहले ही महंगाई और सही दाम न मिलने की मार झेल रहे किसानों पर असहनीय और क्रूर प्रहार है। सुर्जेवाला ने कहा कि जनवरी-2018 में डी.ए.पी. का प्रति बोरी मूल्य 1091 था, जो अब लगभग 30 प्रतिशत बढ़कर 1400 रुपए हो गया है, जिसे और भी बढ़ाए जाने के संकेत निरंतर आ रहे हैं। इसी प्रकार एन.पी. के दाम को बढ़ाकर 1340 रुपए बोरी कर दिया गया है, जो 1 सितम्बर, 2018 को 1280 रुपए था। इसी प्रकार जिंक सल्फेट के 10 किलोग्राम के बैग के दाम को भी 250 रुपए से बढ़ाकर 400 रुपए कर दिया गया है। यूरिया का बैग पहले 50 किलोग्राम का आता था, जिसके दामों में बढ़ौतरी करके अब 45 किलोग्राम कर दिया गया है। इसके अलावा पोटाश और कीटनाशक आदि भी पहले से सवा गुना तक महंगे हो गए हैं। 

सुर्जेवाला ने कहा कि भाजपा सरकारों की ताबड़तोड़ लूट जारी है और इस सरकार ने अपने कार्यकाल में खाद पर पहले ही 5 फीसदी, ट्रैक्टर पर 12 फीसदी, ट्रैक्टर टायर और स्पेयर  पार्ट्स तथा कीटनाशक दवाइयों पर 18 फीसदी जी.एस.टी. लगाकर साफ कर दिया है कि उसका किसानों के हितों से कोई सरोकार नहीं है।
 

Deepak Paul