करनाल पहुंचे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, नूंह हिंसा को लेकर लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की
punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2023 - 06:09 PM (IST)

करनाल: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि नूंह में जो हिंसा हुई उसे सबने देखा है। जिसका नुकसान हरियाणा को उठाना पड़ा है। अभी तक सरकार ने कई एफआईआर दर्ज की हैं और कई उपद्रवियों को गिरफ्तार भी किया है। ऐसा मामला दोबारा ना हो इसलिए उन्होंने लोगों से भाईचारा बनाए रखने और शांति की अपील की।
बता दें कि हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करनाल में आज महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज महिलाओं पर अत्याचार भी बढ़ रहे है। लैंगिग हिंसा भी बढ़ रही है। कहीं न कहीं नशा और नैतिक आधार पर शिक्षा न होना भी इसकी वजह हो सकती है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उनके हुनर को बढ़ाएं और रोजगार दिलाए। छोटी-छोटी व्यापार संस्थाओं को वर्क फ्रॉम होम की तरफ ध्यान देना चाहिए और सेल्फ हेल्प ग्रुप को और भी बढ़ावा देना चाहिए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)