राज्यपाल गणेशी लाल ने सिरसा में नेत्र चिकित्सालय का किया उद्घाटन

8/24/2022 3:50:35 PM

सिरसा(सतनाम): उड़ीसा के राज्यपाल गणेशी लाल ने अपने सिरसा दौरे के दौरान बुधवार को जिला नागरिक अस्पताल में अपनी धर्मपत्नी स्व. सुशीला देवी की पुण्य स्मृति में बनाए गए सुशीला देवी नेत्र चिकित्सालय का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में राज्यपाल के अलावा नगरीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, जिला उपायुक्त अजय तोमर, सीएमओ डॉ. मनीष बंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य चौटाला, वरिष्ठ भाजपा नेता मनीष सिंगला सहित अनेक लोग मौजूद थे। 

 

राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने कहा कि नेत्र की जरूरत हर व्यक्ति को होती है। इसलिए सिरसा के नागरिक अस्पताल में नेत्र चिकित्सालय का उद्घाटन किया गया है। इस नेत्र चिकित्सालय से काफी लोगों को फायदा मिलेगा। इस मौके पर मंत्री कमल गुप्ता ने बताया कि इस चिकित्सालय से जिले के लोगों को बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी और उन्हें उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। डॉ गुप्ता ने इस मौके पर राज्यपाल को बधाई भी दी  है। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Gourav Chouhan