महामारी काल में अग्रणी रहे कोरोना योद्धाओं को राज्यपाल ने किया सम्मानित

punjabkesari.in Sunday, Sep 05, 2021 - 05:57 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय रोहतक के दो दिन के दौरे पर हैं। राज्यपाल महामारी काल में अग्रणी रहे कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। राज्यपाल ने डॉक्टर, एंबुलेंस के ड्राइवर और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को सम्मानित किया। अपने भाषण में राज्यपाल ने कहा कि जो अपनी जान की परवाह किए बिना इस महामारी में काम करते रहे हैं, वह किसी भगवान से कम नहीं हैं।

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय रोहतक की पुरानी अनाज मंडी में कोरोना काल मे अग्रणी रहे डॉक्टरों ओर एम्बुलेंस के ड्राइवर को सम्मानित किया। राज्यपाल करीब 30 मिनट तक कार्यक्रम में रुके। कार्यक्रम का आयोजन एलपीएस बोशार्ड के एमडी राजेश जैन ने किया था। राज्यपाल ने अपने भाषण में कहा कि कोरोना जैसी भयानक बीमारी में डॉक्टरों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की जान बचाई है। राज्यपाल ने डॉक्टरों को भगवान की संज्ञा दी और कहा कि अगर किसी ने भगवान नहीं देखा तो डॉक्टरों को देख ले। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static