75वें जन्मदिन पर माता मनसा देवी मंदिर पहुंचे राज्यपाल, समाज में भाईचारा बढ़ाने की कही बात

6/12/2022 5:11:21 PM

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपने 75वें जन्मदिन के मौके पर पंचकूला के माता मनसा देवी मंदिर में पहुंचकर माथा टेका। इस दौरान उनके साथ उनकी धर्मपत्नी भी मौजूद थी। राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने माता मनसा देवी का आशीर्वाद लेकर उनका धन्यवाद भी किया। उन्होंने कहा कि भगवान के आशीर्वाद से ही उनका स्वास्थ्य अच्छा है और वे प्रदेश के लोगों के लिए काम कर रहे हैं।

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि उन्होंने माता मनसा देवी का आशीर्वाद लेकर अच्छे स्वास्थ्य की कामना की ताकि वे आगे भी प्रदेश के लोगों की सेवा कर सकें। राज्यपाल ने कहा कि अपने जीवन के 75 सालों में उन्होंने समाज सेवा और मानव कल्याण के लिए काम किया है। इसलिए आज उन्होंने माता मनसा देवी का आशीर्वाद लेकर उन्हें शक्ति देने की प्रार्थना की है ताकि वे आगे भी देश और प्रदेश के लिए अच्छे काम कर सकें। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील भी की कि देश और प्रदेश के लोग जातिवाद और सामाजिक बुराइयों से दूर रहते हुए समाज में भाईचारा बढ़ाने का प्रयास करें। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai