3 दिसम्बर को राजभवन में होगी राज्यपाल की धर्मपत्नी की श्रद्धाजंलि सभा

11/24/2020 10:33:40 PM

चंडीगढ़ (संजय अरोड़ा): उड़ीसा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल की धर्मपत्नी एवं राज्य की प्रथम महिला सुशीला देवी के निमित श्रद्धाजंलि सभा व रस्म पगड़ी 3 दिसम्बर वीरवार को भुवनेश्वर स्थित राजभवन में होगी। 74 वर्षीय सुशीला देवी का 22 दिसम्बर को निधन हो गया था और 23 दिसम्बर को जगन्नाथपुरी में उनका अंतिम संस्कार किया गया था। 3 दिसम्बर को उड़ीसा राजभवन में सायं 4 से 5 बजे तक रस्म पगड़ी होगी, जबकि 5 बजे से 7 बजे तक भजन संध्या का आयोजन होगा और 7 बजे महाभोग होगा । इसके अलावा 25 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक राजभवन में शोक बैठक जारी रहेगी।

राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने जताया शोक
राज्यपाल प्रो.गणेशी लाल की धर्मपत्नी सुशीला देवी के निधन पर राष्ट्रपति महामहिम राम नाथ कोविंद के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है । उनके अलावा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के साथ साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व कई राज्यों के राज्यपालों व मुख्यमंत्रियों ने भी अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। इसके अतिरिक्त कई केंद्रीय मंत्री, राज्य के मंत्री, सांसद, विधायक भी प्रो. गणेशी लाल से फोन के जरिए शोक जता रहे हैं। ओडि़शा के अलावा कई राज्यों के प्रशासनिक अधिकारी भी अपने शोक संदेश राज्यपाल तक पहुंचा रहे हैं।

Shivam