राज्यपाल सत्यापाल मलिक ने केंद्र सरकार पर फिर साधा निशाना, बोले- दोबारा हो सकता है किसान आंदोलन

4/14/2022 9:06:57 PM

हिसार(विनोद): मेघालय के राज्यापाल सत्यपाल मलिक एक बार फिर से अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में है उन्होंने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कई बातें कहीं हैं। दरअसल, सत्यापाल मलिक आज हिसार पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों को अभी तक मुआवजा नही दिया है। किसानों को उनका उचित मुआवजा मिलना चाहिए। मलिक ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान सरकार से नाराज है और दोबारा आंदोलन हो सकता है।

राजयपाल ने सीबीआई कि 300 करोड के मामले में कहा कि इस मामले की जांच चल रही है। सीबीआई ने मुझे संपर्क नही किया मुझे नही फंसा सकते परंतु ये किसी को बचा सकते हैं। सत्यपाल मलिक ने कहा कि बेरोजगारी का काफी ग्राफ बढ़ा है। उन्होंने कहा कि ग्रेजुएट युवाओं को 10 हजार रुपये व बिना ग्रेजएट युवा को 5 से 6 हजार भत्ता मिलना चाहिए।

उन्होंने रिटायरमेंट को लेकर कहा कि मैं आगे चुनाव नही लडुंगा। किसी पार्टी मे नहीं जाऊंगा, किसी दल में नहीं जाऊंगा, और किसानो की मांग उठाता रहूंगा, किसानो की हक की बात करुंगा।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 

Content Writer

Vivek Rai