गैस्ट टीचर्स का वेतन 42 फीसदी तक बढ़ा चुकी सरकार : जवाहर यादव

7/15/2018 10:41:01 AM

पंचकूला(धरणी): हरियाणा आवास बोर्ड के चेयरमैन जवाहर यादव ने कहा कि हरियाणा के अतिथि अध्यापकों को इस बात का अहसास है कि वे अपनी सेवा के 10 साल के कार्यकाल में सबसे ज्यादा सुरक्षित और महत्वपूर्ण पिछले 4 साल में हुए हैं। मनोहर लाल सरकार ने उन्हें न सिर्फ  नौकरी की सुरक्षा दी है बल्कि ऐतिहासिक रूप से अब तक की सबसे अधिक और सबसे जल्दी वेतन बढ़ौतरी भी दी है। यादव ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद से अब तक राज्य सरकार स्कूलों में कार्यरत जे.बी.टी. और मास्टरों के वेेतन में 42 प्रतिशत और स्कूल लैक्चरार्स के वेतन में 38 प्रतिशत बढ़ौतरी कर चुकी है। इतने कम समय में इतनी बढ़ौतरी कभी उस हुड्डा सरकार ने भी नहीं की, जिसने इन्हें बहुत ही कच्चे नियमों पर सरकारी स्कूलों में रखा। 

Deepak Paul