राज्य में 2.5 करोड़ पौधों से होगी हरियाली:गोयल

7/26/2017 9:30:56 AM

पंचकूला (उमंग श्योराण):हरियाणा सरकार प्रदेश को हरा-भरा बनाने और प्रदूषण मुक्त रखने के लिए कटिबद्ध है। राज्य को पर्यावरण अनुकूल रखने तथा वन क्षेत्र को बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कोशिश में मौजूदा वित्त वर्ष में प्रदेश में 2.5 करोड़ पौधे लोगों की सहभागिता के साथ उनके घरों में लगाने का लक्ष्य रखा है। यह बात प्रदेश के पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने कही। वह पंचकूला स्थित श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के प्रांगण में स्थित लक्ष्मी भवन में आयोजित हरित हरियाणा विशाल हरियाणा, पौधारोपण अभियान, पौधा वितरण कार्यक्रम के शुभारम्भ पर पौधरोपण के बाद कही। 

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय तथा प्रदेश की वन नीति के उद्देश्यों के अनुरूप हरियाणा के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में हरियाली को बढ़ाना हमारा उद्देश्य है। कार्यक्रम के बाद गोयल पंचकूला औद्योगिक क्षेत्र स्थित हरियाणा चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों से मिलने पहुंचे। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में भी पौधारोपण किया और लक्ष्मी भवन के प्रांगण में अमरूद का पौधा भी लगाया। उन्होंने संस्थाओं के लोगों को पौधे भी वितरित किए। इस मौके पर पंचकूला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता भी मौजूद रहे।