रोडवेज बसों में जी.पी.एस. सिस्टम लगाने की तैयारी शुरू, यात्रियों को मिलेगा परेशानियों से छुटकारा

11/28/2019 11:31:29 AM

हिसार (रमनदीप) : रोडवेज सिस्टम को घाटे से उबारने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब आधुनिक तकनीक का सहारा भी लिया जा रहा है। रोडवेज ने अपनी सभी बसों में जी.पी.एस. सिस्टम लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस सिस्टम से जहां यात्रियों को होने वाली परेशानी से छुटकारा मिलेगा, वहीं इससे रोडवेज कर्मचारियों की मनमानी पर भी रोक लगेगी।

रोडवेज मुख्यालय की तरफ से सभी बसों में जी.पी.एस. लगवाने के आदेश जारी किए जा चुके हैं। जी.पी.एस. आधारित प्रणाली से रोडवेज को बेवजह के झंझटों से छुटकारा मिल सकेगा। इस सिस्टम से सभी बसों का नियंत्रण डिपो के वर्कशाप में होगा। वर्कशाप मैनेजर अपने ऑफिस से ही डिपो की सभी बसों पर आसानी से निगरानी कर सकेंगे।

Isha