अब स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाले ही बन पाएंगे ग्राम सचिव

7/21/2018 11:44:48 AM

चंडीगढ़(पांडेय): हरियाणा में भविष्य में ग्राम सचिवों की जो भी भर्ती की जाएगी उसमें शैक्षिणक योग्यता 10वीं कक्षा की बजाय स्नातक होगी और इसके साथ-साथ इस पद के लिए आवेदकों के पास पंचायती राज के डिप्लोमा के साथ उन्हें आई.टी. का ज्ञान भी होना चाहिए। यह निर्णय मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान लिया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम सचिवों के पदों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी, क्योंकि वर्तमान में लगभग 2200 ग्राम सचिवों के पद हैं और हरियाणा में 6 हजार से अधिक ग्राम पंचायतें हैं इसलिए प्रत्येक बड़ी पंचायत पर एक ग्राम सचिव तथा 2 छोटी पंचायतों पर एक ग्राम सचिव होना चाहिए। बैठक में बताया गया कि वर्तमान में राज्य में 2294 कलस्टर हैं, जिसके तहत 1783 ग्राम सचिवालय बन चुके हैं और संचालित हैं तथा 511 पर राशि भेजी गई हैं। 

इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम सचिवालयों का वर्गीकरण करें कि किस ग्राम सचिवालय का कितना क्षेत्र हैं और वहां किन-किन सुविधाओं की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि वे सभी 2294 कल्स्टरों का डाटा तैयार करें और वहां पर आनेवाले अधिकारी, कर्मचारी और अन्य व्यक्तियों का उपस्थिति का भी प्रावधान किया जाये। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम सचिवालय में चौकीदार की भी ड्यूटी लगाई जाए।

820 व्यायामशालाओं को खोलने की स्वीकृति 
बैठक में मुख्यमंत्री को बताया गया कि राज्य में 820 व्यायामशालाएं खोलने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें से 440 व्यायामशालाएं बनाई जा चुकी हैं और 220 का कार्य प्रगति पर है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जो व्यायामशालाएं तैयार हो चुकी हैं और जिन पर कार्य हो रहा है उनका विधानसभा अनुसार डाटा तैयार करके उन्हें बताएं। बैठक में मुख्यमंत्री को बताया गया कि राज्य में 1 हजार योग शिक्षकों की भर्ती की जानी है जिनमें से 250 योग शिक्षक नियुक्त किए जा चुके हैं और शेष 750 योगशिक्षकों को भर्ती करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हुए हैं। 
 

Rakhi Yadav