ग्राम पंचायत ने स्वच्छता अपनाने की अनूठी पहल, अब हर घर से उठाया जाएगा कूड़ा-कर्कट

1/2/2020 12:50:54 PM

पिपली (सुकरम) : खंड पिपली के गांव कौलापुर में नगर परिषद की भांति पंचायत ने डम्पर लगाकर हर घर से कूड़ा-कचरा उठाने की एक अनूठी पहल की है। नववर्ष पर जिसकी शुरूआत सरपंच लक्ष्मण सिंह व ग्राम सचिव दवेंद्र वर्मा द्वारा ग्रामीणों की मौजूदगी में की गई है। सरपंच लक्ष्मण सिंह के मुताबिक पंचायत द्वारा लगाया गया।

यह डम्पर प्रतिदिन गांव के हर घर से कूड़ा-कर्कट उठाएगा जिसके लिए पंचायत द्वारा पहले हर घर में एक प्लास्टिक बाल्टी वितरित की गई है जिसमें हर ग्रामीण अपने घर से पॉलीथिन व कचरे आदि को बाल्टी में भरकर डम्पर में गिराएगा। हालांकि ग्रामीणों से डम्पर द्वारा उठाए जाने वाले कूड़े-कर्कट से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।

ग्राम सचिव दवेंद्र वर्मा ने कहा कि ग्रामीण गांव को स्वच्छ रखने के लिए ग्राम पंचायत का पूरा सहयोग करें। इस मौके पर पंच सतपाल सिंह, पंच अमरीक सिंह, हरदयाल सिंह सैनी, बलजिंद्र सिंह सैनी, मांगे राम सैनी, पंच कुलविंद्र सिंह, सतपाल ठेकेदार, राम लाल सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद थे। 

Isha