पंचायती जमीन पर कब्जे के विरोध में ग्राम पंचायत ने सीएम को ज्ञापन भेजा

5/29/2019 5:23:36 PM

हिसार (विनोद सैनी): हिसार के गांव बालावास की पंचायती जमीन को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नाजायज तरीके से भूमाफिया को बेचने के विरोध में ग्राम पंचायत पिछले 30 दिन से गांव के बस अड्डे पर धरने पर बैठी है। इस मामले को पंचायत ने हिसार के उपायुक्त के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है। इसी दौरान ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए हिसार के लघुसचिवालय में धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारे बाजी की गई। जिसमें चेतावनी दी गई है कि अगर उनकी मांग को पूरा नही किया गया तो 15 गांवों के लोग अगामी विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे।



बालावास के सपरंच सुरेश कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह से भूमाफिया से मिला हुआ है। फाईनेंस कमिश्नर के फैसले के अनुसार ग्राम पंचायत उस भूमि पर वाटर वक्र्स बनवाना चाहती है। परंतु प्रशासन उस फैसले को मनाने से इंकार कर रहा है और तहसीलदार हिसार ने भूमाफिया के दबाव में गलत रजिस्ट्री करवाई है। उनकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए। उन्होंने कहा कि डीसी के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है। उन्होंनें चेतावनी दी गई है कि अगर उनकी मांग को पूरा नही किया गया तो 15 गांवों के लोग अगामी विधान सभा चुनावों का बहिष्कार करेगे।

Naveen Dalal