आवर्ती खर्च के लिए ग्राम पंचायतों को मिलेंगे 3 लाख

5/22/2017 12:07:27 PM

चंडीगढ़:हरियाणा की ग्राम पंचायतों को और सशक्त बनाने के लिए अब सरकार की ओर से ग्राम पंचायतों को उनके आवर्ती खर्च के लिए 3 लाख रुपए तक की राशि दी जाएगी, जिससे ग्राम पंचायतों को ग्राम सचिवालय व सरपंच कार्यालय के रखरखाव में कोई परेशानी नहीं आएगी और गांव की जनसंख्या के अनुसार खर्च सीमा तय की जाएगी।  यह जानकारी कृषि, ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने दी। 

धनखड़ ने बताया कि पहले पूर्व में किसी भी सरकार की ओर से ग्रामीण विकास की दिशा में ग्राम पंचायतों को आवर्ती खर्च नहीं दिया गया था जिसके कारण सरपंचों को आवर्ती कार्य हेतु परेशानी उठानी पड़ती थी। मंत्री ने कहा कि अब हरियाणा प्रदेश के गांवों की रैंकिंग निर्धारित होगी। जिसके तहत गांव के लिंगानुपात, स्वच्छता, पौधारोपण, शिक्षा व स्वास्थ्य सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं जो पंचायतें व ग्रामीण अपने स्तर पर सुधार सकती हैं। उसके आधार पर रैंकिंग दी जाएगी और उन्हें वैबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।