कुलदीप बिश्नोई के बेटों की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन: भव्य-परी और चैतन्य-सृष्टि को आशीर्वाद देने पहुंचे उपराष्ट्रपति और मुख्यमंत्री

12/27/2023 10:28:16 AM

चंडीगढ़ (संजय अरोड़ा) : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौ. भजन लाल के पौत्रों एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के बेटों भव्य और चैतन्य के मंगलवार को आदमपुर में आयोजित विवाह समारोह में ऐसा नजारा देखने को मिला जैसे पूरा हरियाणा ही चौ. भजन लाल के इस पैतृक नगर में आ पहुंचा हो। हर तरफ वी.आई.पी गाड़ियों की कतारें, हूटर बजाती गाड़ियां, पुलिस का कड़ा पहरा और आम से लेकर खास लोगों तक की आपार भीड़ से ऐसा आभास हो रहा था कि पूरी सरकार ही आज आदमपुर आ गई है और एक तरह से यह विवाह समारोह यादगार बन गया। 

उल्लेखनीय है कि कुलदीप बिश्नोई के बड़े बेटे एवं आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई का विवाह सिक्किम कॉडर की आई.ए.एस अधिकारी परी बिश्नोई व छोटे बेटे चैतन्य का विवाह उत्तराखंड निवासी डॉ. सृष्टि अरोड़ा के साथ हुआ है और मंगलवार को आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया था। इस विवाह के लिए कुलदीप बिश्नोई द्वारा हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान के राजनेताओं व अधिकारियों को आमंत्रित किया गया था और हिसार संसदीय क्षेत्र के हर घर के लोगों को आमंत्रित किया था। मंगलवार प्रातः 10.15 बजे यह आशीर्वाद समारोह शुरू हुआ जो सांय 6 बजे तक जारी रहा। लोगों का आवागमन इस तरह जारी रहा कि यह एक रैली का दृश्य दिखाई दे रहा था। समारोह में मेहमानों ने देसी व्यंजनों का खूब आनंद लिया। खास बात ये भी रही कि आमंत्रित अतिथियों की अनूठी आवभगत से कुलदीप बिश्नोई ने सबका दिल जीत लिया।

आशीर्वाद समारोह में कुलदीप बिश्नोई की माता पूर्व विधायक जसमा देवी, पत्नी पूर्व विधायक रेणुका बिश्नोई, बड़े भाई पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्र मोहन बिश्नोई, उनकी पत्नी व पारिवारिक सदस्यों के अलावा विधायक दूड़ा राम व द्वारका प्रसाद आदि मौजूद थे। मंगलवार को आयोजित इस आशीर्वाद समारोह में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी, हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल, पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओम प्रकाश चौटाला, जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व मेघालय के पुलिस महानिदेशक एल.आर.बिश्नोई मुख्य रूप से पहुंचे। सभी अतिथियों का स्वयं कुलदीप बिश्नोई व उनकी पत्नी रेणुका बिश्नोई ने स्वागत किया ।



आशीर्वाद देने पहुंचे ये नेता

उल्लेखनीय है कि इस आशीर्वाद समारोह में जिन अन्य नेताओं व अधिकारियों ने शिरकत की। उनमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश जी, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया, हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह, परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा, जे.पी.दलाल, स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता, बनवारी लाल, भाजपा नेता सुभाष बराला, सांसद बृजेन्द्र सिंह, धर्मवीर सिंह, सुनीता दुग्गल,अरविंद शर्मा, कृष्ण लाल पंवार, राम चन्द्र जांगड़ा, डी.पी.वत्स, पूर्व सांसद धर्मपाल सिंह मालिक, पूर्व मंत्री प्रो. संपत सिंह, पूर्व मंत्री छत्तर पाल, पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा, पूर्व विधायक कुलबीर बैनीवाल, उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य सलील बिश्नोई, भादरा के विधायक संजीव बैनीवाल, विधायक विनोद भयाना, अमित सिहाग, लीला राम, गुर्जर, असीम गोयल, रणधीर गोलन, जाकिर हुसैन, बी.बी.बत्रा, राम निवास सुरजाखेड़ा, लक्ष्मण नापा, राजेश नागर, राम कुमार गौतम,जगदीश नैय्यर, प्रवीण डागर, हरविंदर कल्याण, बिशम्भर वाल्मीकि, राम करण काला, कृष्ण मिढ़ा, जोगी राम सिहाग,  राम निवास मांझू आदि मुख्य रूप से शामिल हैं। 

कुलदीप बिश्नोई ने जताया आभार


अपने बेटों के विवाह समारोह में पहुंचे राजनेताओं व आम लोगों का आभार जताते हुए पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट किया है कि आदमपुर में भव्य और चैतन्य के शादी समारोह में आशीर्वाद देने पहुंचे श्रीमती एवं महामहिम उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी, हरियाणा के विकास पुरुष मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी, हरियाणा के महामहिम राज्यपाल  बंडारू दत्तात्रेय जी, ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल जी, पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला जी, सभी मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व विधायकों का तहेदिल से आभार प्रकट करता हूं। राजस्थान, पंजाब, यूपी, दिल्ली, हिसार लोकसभा सहित समूचे हरियाणा से आए लाखों शुभचिंतकों और हमारे संघर्ष के साथी तथा आम जनमानस का प्यार और अपार स्नेह देखकर आज मैं अभिभूत हूं। मैं सदैव आपका ऋणी रहूंगा।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana