ग्रांट न मिलने से पैसे के अभाव में दम तोड़ रही है व्यायामशालाएं

6/22/2019 9:51:19 AM

इंद्री (मैनपाल): प्रदेश सरकार ने नीलोखेड़ी हल्के के सीधपुर, रायसन व कारसा डोढ में व्यायामशालाएं बनाने के लिए 35 लाख रुपए प्रति गांव देने घोषणा की थी। जिसके बाद सरकार द्वारा जारी 20-20 लाख रुपए की पहली किश्त आने पर ग्राम पंचायतों ने व्यायामशालाओं का निर्माण शुरु कर दिया। लेकिन शेष ग्रांट न आने से यह कार्य रुक गया। करबीन एक साल बीत जाने के बाद बकाया ग्रांट न आने से इन निमार्णाधीन व्यायामशालाओं में कबाड़ उगना शुरु हो गया।



नतीजन मौजूदा हालात यह हैं कि इनमें पैदा हुई झाडिय़ों व घासफूस के कारण लाग इनमें जाने से भी कतराते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सरकार प्रदेशभर में उपमण्डल व जिलास्तर पर योग दिवस मनाने के लिए लाखों रुपए खर्च कर रही है। योग दिवस को मनाने के लिए पूरा प्रशासन कई दिनों से योग दिवस को लेकर तैयारियों में जुटा है। लेकिन ग्रामीण परिवेश में जीवनयापन करने वालों को योग से जोडऩे के लिए  सरकार व प्रशासन की गम्भीरता नहीं दिखाई दे रही है। लोगों ने मांग की कि अधूरी पड़ी व्यायामशालाओं को शीघ्र पूरा किया जाए।

Naveen Dalal