फिर शुरू हुआ पाबंदियों का दौर, त्यौहारों से पहले लागू हुआ GRAP
punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 10:10 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): मौसम में ठंडक आते ही दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खराब होते ही वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की तरफ से पाबंदियों लगानी शुरू कर दी गई है। दिल्ली में आज प्रदूषण का स्तर 211 एक्यूआई पहुंचने के बाद आयोग ने ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान की पहली स्टेज को लागू कर दिया है। यह GRAP-1 के आदेश दिल्ली एनसीआर में लागू करते हुए कई प्रकार की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। इस बाबत जिला उपायुक्त को GRAP-1 नियमों की पालना कराने के आदेश भी दिए गए हैं। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता और अधिक खराब हो जाएगी जिसके बाद पाबंदियां और अधिक बढ़ जाएंगी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
अधिकारियों की मानें तो GRAP-1 लागू होते ही शहर में कूड़ा करकट जलाने, कोयला, लकड़ी जलाने पर पाबंदी लग गई है। इसके साथ ही धूल नियंत्रण करने के उपायों को भी अपनाने की हिदायत दी गई है। सीएंडडी वेस्ट को लेकर भी कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं। निर्माण स्थलों पर एंटी स्मोग गन लगाकर पानी का छिड़काव करने के लिए कहा गया है। 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों सहित प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदूषण का स्तर 300 एक्यूआई पार जाते ही पाबंदियां और अधिक बढ़ जाएंगी।